आज के मुख्य समाचार

03-Jan-2019 12:59:42 pm
Posted Date

कोहरे के कारण दो घंटे तक उड़ान रहा बाधित

नयी दिल्ली ,03 जनवरी । एनसीआर में घने कोहरे छाए रहने के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गुरुवार को फ्लाईट का परिचालन दो घंटे तक बाधित रहा। मिली खबर के मुताबिक दृश्यता कम होने की वजह से फ्लाईट्स को प्रात: साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक प्रस्थान नहीं करने दिया। कोहरे के कारण कम दृश्यता होने के चलते उपरोक्त समय तक प्रस्थान रोका गया। दो घंटे की इस अवधि में विमानों का आगमन सामान्य रहा। दृश्यता बेहतर होने के बाद सुबह करीब साढ़े नौ बजे विमानों का प्रस्थान शुरू हुआ। विमानों को उड़ान भरने के लिए कम से कम 125 मीटर की दूरी की दृश्यता की जरूरत होती है। सूत्र ने बताया, सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे के बीच दिल्ली हवाईअड्डे से कुल आठ विमानों का मार्ग बदला गया। पालम वेधशाला ने सुबह साढ़े आठ बजे 50 मीटर की दृश्यता दर्ज की जबकि सफदरजंग वेधशाला ने 350 मीटर दृश्यता दर्ज की।

Share On WhatsApp