व्यापार

02-Jan-2019 11:38:20 am
Posted Date

बीते वर्ष विमान दुर्घटनाओं में हुआ इजाफा

एम्सटर्डम, 02 जनवरी । विमान दुर्घटना में होने वाली मौतों में वर्ष 2017 की तुलना में 2018 में तीव्र वृद्धि आई है लेकिन यह साल अभी भी नौवें सुरक्षित स्थान पर है। 
नीदरलैंड्स स्थित एविएशन सेफ्टी नेटवर्क (एएसएन) के अनुसार, विमान दुर्घटनाओं में 2018 में 556 लोगों की मौत हुई है जबकि 2017 में यह आंकड़ा 44 था। 
सबसे भीषण विमान हादसा इंडोनेशिया में अक्टूबर में हुआ जब लॉयन एयर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और 189 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, 2017 व्यवसायिक उड़ानों के लिहाज से इतिहास का सबसे सुरक्षित साल रहा जब कोई जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ। स्थिति में हालांकि पिछले 20 सालों में सुधार आया है।

Share On WhatsApp