खेल-खिलाड़ी

04-Jul-2022 4:59:32 am
Posted Date

लोरेंजो सोनेगो को हराकर विंबलडन 2022 के चौथे दौर में पहुंचे राफेल नडाल

नईदिल्ली  । स्पेन के 22 बार के मेजर चैम्पियन राफेल नडाल ने शनिवार को विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में प्रवेश किया. नडाल ने तीसरे दौर के मुकाबले में 27वें नंबर के लोरेंजो सोनेगो पर 6-1, 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की. अब चौथे दौर में उनका सामना 21वें नबंबर के बोटिक वान डि जांड्शुल्प से होगा. दूसरी वरीयता के नडाल ने साल 2008 और 2010 में विबंलडन खिताब जीता है और अब तीसरी बार ये प्रतियोगिता जीतने के लिए प्रतिद्वंद्विता कर रहे हैं.
36 वर्षीय खिलाड़ी को तीसरे दौर में जगह बनाने के लिए लगातार चार-सेट से मैच जीतने की आवश्यकता थी और पिछले साल चौथे दौर में जगह बनाने वाले सोनेगो के खिलाफ कड़े मैच की उम्मीद थी.
हालांकि, तीसरे सेट के आठवें गेम में सर्विस छोडऩे तक नडाल को ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं करना पड़ा. इस बीच सेंटर कोर्ट की छत बंद होने से उनका ध्यान संभवत: प्रभावित हुआ. लेकिन उन्होंने वापसी की और मैच जीता. 
वहीं निक किर्गियोस और चौथी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास के बीच तीसरे दौर के मुकाबला काफी ‘शाब्दिक जंग’ से भरा रहा. इसमें गैर वरीयता प्राप्त किर्गियोस ने 6-7, 6-4, 6-3, 7-6 से जीत दर्ज की और चौथे दौर में उनका सामना ब्रैंडन नाकाशिमा से होगा.
किर्गियोस पर पहले दौर के बाद एक दर्शक की ओर थूकने के लिये जुर्माना भी लगाया गया था. वो 2016 के बाद पहली बार आल इंग्लैंड क्लब के चौथे दौर में पहुंचे.
पिछले साल फ्रेंच ओपन के उप विजेता रहे सिटसिपास ने मैच के बाद किर्गियोस के बर्ताव की आलोचना भी की.
सोमवार को अन्य मुकाबलों में 11वें नबंर के टेलर फ्रिट्ज क्वालीफायर जेसन कुबलर के सामने होंगे जबकि 19वें नंबर के एलेक्स डि मिनौर का सामना क्रिस्टियन गारिन से होगा.

Share On WhatsApp