खेल-खिलाड़ी

03-Jul-2022 4:40:08 am
Posted Date

महिला क्रिकेटरों को भी मिले पांच दिन का टेस्ट मैच

0-इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने की मांग
नईदिल्ली । इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट ने महिला टेस्ट मैचों को पांच दिनों तक बढ़ाने की अपनी बात दोहराई है, क्योंकि मौसम ने टाउंटन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की जीत पर पानी फेर दिया. मैच के दौरान पूरे दिन का खेल लगभग समाप्त हो गया था. तीसरी बार इंग्लैंड का महिला टेस्ट पिछले 12 महीनों में मौसम से प्रभावित हुआ है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर महिला क्रिकेट में पांच दिवसीय टेस्ट मैच शुरू करने की मांग की जाने लगी. ईशा गुहा समेत कई पूर्व खिलाडिय़ों ने इस बात का समर्थन किया.
कप्तान नाइट ने कहा, हमें अगले साल गर्मियों में एशेज टेस्ट मैच मिला है और उम्मीद है कि आईसीसी बोर्ड पांच दिन चुनने का विकल्प देगा और उम्मीद है कि ऐसा ही होगा.
नाइट ने आगे कहा, मुझे लगता है कि जब हम बहुत कम ही टेस्ट खेलते हैं, तो ये महत्वपूर्ण है कि इसके दिन बढ़ाया जाए. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो ड्रॉ की संख्या बहुत कम है और महिला टेस्ट क्रिकेट में मुकाबले की कोशिश करना मुश्किल है, जब बहुत सारे मैच ड्रॉ में समाप्त हो जाते हैं.
दक्षिण अफ्रीका गुरुवार के अंतिम दिन में सात विकेट के साथ 78 रन से पीछे था. उन्होंने 43.1 ओवरों में दो सत्रों में केवल दो विकेट खोए, इससे पहले कि मेहमान टीम 48 रन से आगे थी.

Share On WhatsApp