आज के मुख्य समाचार

02-Jan-2019 10:48:25 am
Posted Date

इजराइल से आई झूठ पकडऩे की मशीन

नईदिल्ली ,02 जनवरी । राजधानी दिल्ली में अब जुर्म करके भाग जाने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी हो गई है. इसके लिए दिल्ली सरकार ने इजराइल से एक ऐसी मशीन मंगाई है जो आवाज की रिकॉर्डिंग मात्र की जांच कर झूठ पकड़ लेगी. इस मशीन को रोहिणी की फॉरेंसिक लैब में रखा गया है. यह अत्याधुनिक मशीन है.
इस नई मशीन को लाई डिटेक्टर टेस्ट के मुकाबले ज्यादा कारगर और सटीक बताया जा रहा है. इस मशीन से टेस्ट के दौरान आरोपी के शरीर पर उपकरण नहीं लगाए जाएंगे. बल्कि जैसे ही आरोपी से सवाल पूछे जाएंगे और वह जवाब देगा, यह मशीन उसकी आवाज से सच और झूठ को पकड़ लेगी.
ज्ञात हो कि अभी तक आरोपी का लाई डिटेक्टर टेस्ट करने के लिए उसे फॉरेंसिक लैब में बुलाया जाता था. उसके सिर, छाती और कलाइयों पर उपकरण लगाए जाते थे. तब उसके सच और झूठ का पर्दाफाश होता था. इसके लिए आरोपी की इजाजत भी लेनी होती थी. लेकिन यह मशीन एडवांस्ड है. सिर्फ आरोपी की आवाज रिकॉर्ड कर उसे फॉरेंसिक लैब में ले जाने पर भी सच और झूठ का पता चल जाएगा.

Share On WhatsApp