आज के मुख्य समाचार

02-Jan-2019 10:45:00 am
Posted Date

ट्रंप ने अल सीसी से की आतंकवाद तथा क्षेत्रीय स्थिरता पर चर्चा

वाशिंगटन,02 जनवरी । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी से मंगलवार को फोन पर बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने रणनीतिक साझेदारी बनाए रखने के साथ ही आतंकवाद के खिलाफ चर्चा की तथा क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ाने पर जोर दिया। व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा, दोनों नेताओं ने अमेरिका और मिस्र के बीच रणनीतिक साझेदारी बनाए रखने बनाए और नए साल में संबंधों को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता जताई, जिसमें खासतौर पर क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ाने तथा आतंकवाद के खात्मे पर जोर दिया गया है। नववर्ष पर ट्ंरप की किसी दूसरे देश के नेता से हुई यह पहली बातचीत है।

Share On WhatsApp