राजधानी

31-Dec-2018 12:06:40 pm
Posted Date

शराब दुकान हटाने कन्हैया के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे नागरिक

0-मठपुरैना के चार बड़ी बस्तियों के बीच संचालित हो रही है शराब दुकान
रायपुर, 31 दिसंबर । मठपुरैना इलाके के चार बड़ी बस्तियों के बीच संचालित होने वाली शराब दुकान को हटाने आज मोहल्लेवासियों ने कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 
कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि मठपुरैना के चार बड़ी बस्तियों भैरवनगर, बृजनगर, चौरसिया कालोनी, गोकुल नगर के बींचों-बीच देशी व अंग्रेजी शराब दुकान विगत डेढ़ सालों से संचालित हो रहा है। शराब दुकान खुलने से इन मोहल्ले का वातावरण पूरी तरह से दूषित हो चुका है। शराब दुकान के पास ही चार स्कूलें भी संचालित होती हैं। शराब दुकान में असामाजिक तत्वों के जमावड़े से लगातार मारपीट होती रहती है। इस रास्त से महिलाओं, युवतियों व स्कूली बच्चों का आनाजाना दूभर हो गया है। शराब दुकानों को हटाने के लिए पूर्व में भी जिलाधीश के नाम से तथा स्थानीय विधायक को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, बावजूद इसके बाद तक शराब दुकान को हटाने की कार्यवाही नहीं हुई है। मोहल्लेवासियों ने कलेक्टर से तत्काल इस शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है। 

Share On WhatsApp