छत्तीसगढ़

15-Jun-2018 1:56:50 pm
Posted Date

छत्तीसगढ़ में 30 नये शासकीय महाविद्यालयों की शुरुआत ,प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू

रायपुर। छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। जिसके तहत राज्य के विभिन्न स्थानों पर 30 नये शासकीय महाविद्यालयों की शुरुआत हो रही है।और अब इन कॉलेज को संचालित करने के लिए स्थान का भी चयन लगभग पूर्ण हो गया है। इस बारे में  उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट में 30 नवीन शासकीय महाविद्यालयों को प्रारंभ करने का प्रावधान किया गया है।जिसके तहत अब प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है। और इन महाविद्यालयों में कक्षाओं का संचालन एक जुलाई से शुरू हो जाएगा।

एक नज़र उन जगहों पर जहां नवीनतम कॉलेज स्टार्ट होंगे

रायपुर जिले के भाटागांव स्थित शासकीय हाईस्कूल भवन, गुढ़ि़यारी स्थित नगर निगम की शशीबाला कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समोदा में नवीन महाविद्यालय का संचालन किया जाएगा। बलौदाबाजार के भाठापारा-सोनाखान पशु चिकित्सालय के निकट शासकीय भवन और सामुदायिक पंचायत भवन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मोपका, शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन में नवीन शासकीय महाविद्यालय का संचालन किया जाएगा। गरियाबंद जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोहरापदर, धमतरी जिले के सिलौटी शासकीय माध्यमिक शाला में नवीन शासकीय महाविद्यालय का संचालन किया जाएगा। महासमुंद जिले के चिरको स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र और शासकीय प्राथमिक शाला भवन, पिरदा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन, तेन्दूकोना स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में नवीन शासकीय महाविद्यालय का संचालन किया जाएगा। दुर्ग जिले के मचांदूर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन और जामुल (सुरडुंग) स्थित शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में शासकीय महाविद्यालय का संचालन किया जाएगा। बेमेतरा जिला के परपोड़ी स्थित सरोजनी नायडू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवीन शासकीय महाविद्यालय का संचालन किया जाएगा। बालोद जिले के माहुद (बी) के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन में महाविद्यालय का संचालन होगा। राजनांदगांव के ठेलकाडीह और औंधी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में नए महाविद्यालय का संचालन होगा। कबीरधाम जिले के झलमला और कुई-कुकदर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में नए कॉलेज का संचालन होगा।

कांकेर जिले के नरहरपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवीन महाविद्यालय लगेगा। जांजगीर-चांपा जिले के नगरदा और बिर्रा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में महाविद्यालय का संचालन होगा। जिला मुंगेली के अमोरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जिला कोरबा के जटगा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जिला सूरजपुर के बिहारपुर स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में महाविद्यालय का संचालन होगा। जिला जशपुर के मनोरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और बागबहार स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (अजाक) में नवीन शासकीय महाविद्यालय का संचालन किया जाएगा। सरगुजा जिले के लखनपुर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मैनपाट स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमलेशवरपुर और जिला कोरिया के केल्हारी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवीन शासकीय महाविद्यालय का संचालन किया जाएगा।

Share On WhatsApp