Posted Date
नईदिल्ली ,31 दिसंबर । राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर और मयूर विहार पॉकेट-1 के बीच मेट्रो की पिंक लाइन कॉरिडोर पर सोमवार को मेट्रो ट्रेन का उद्धाटन हुआ. यह कॉरिडोर 9.7 किलोमीटर लंबा है. केंद्रीय आवास व शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाई. यह इस साल खुलने वाली तीसरी और अंतिम मेट्रो लाइन है. बाकी दो लाइनों पर पहले ही परिचालन शुरू हो गया है. सोमवार शाम 4 बजे से यात्री इस लाइन पर यात्रा कर सकेंगे.
59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन शिव विहार को मजलिस पार्क से जोड़ता है. इस सेक्शन पर लाजपत नगर, विनोबापुरी, आश्रम, हजरत निजामुद्दीन, मयूर विहार फेज-एक और मयूर विहार पॉकेट-एक स्टेशन है.
जानकारी के अनुसार 9.7 किलोमीटर के इस रूट में पांच स्टेशन हैं. इसमें तीन स्टेशन अंडरग्राउंड और दो एलिवेटेड (जमीन से ऊपर) है. उन्होंने बताया कि अधिकारी ने बताया कि मयूर विहार फेज-एक और मयूर विहार पॉकेट-एक एलिवेटेड स्टेशन है.
Share On WhatsApp