राज्य

30-Dec-2018 1:19:30 pm
Posted Date

शीर्ष 10 में नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 57,263 करोड़ रुपये बढ़ा, रिलायंस रही अव्वल

नई दिल्ली ,30 दिसंबर । देश की 10 सबसे बहुमूल्य कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 57,263.16 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। सर्वाधिक लाभ वाली कंपनी रिलांयस इंडस्ट्रीज रही। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) एकमात्र ऐसी कंपनी रही, जिसके बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) में गिरावट आई। 
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 17,413.29 करोड़ रुपये बढक़र 7,13,595.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 9,694.54 करोड़ रुपये बढक़र 3,40,435.54 करोड़ रुपये और आईटीसी की हैसियत 6,813.8 करोड़ बढक़र 3,45,301.80 करोड़ रुपये हो गई। इंफोसिस का एम-कैप 5,194.29 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,87,282.29 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का एम-कैप बढक़र 5,152.2 करोड़ रुपये बढक़र 2,32,537.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 
एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,591.95 करोड़ रुपये बढक़र 5,77,322.95 करोड़ रुपये, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का एम-कैप 3,571.75 करोड़ रुपये चढक़र 3,93,987.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 3,331.86 करोड़ रुपये बढक़र 2,37,396.86 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 2,499.48 करोड़ रुपये बढक़र 2,62,784.48 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, दूसरी ओर टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 543.91 करोड़ रुपये गिरकर 7,11,377.09 करोड़ रुपये पर आ गया। 
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स पिछले सप्ताह 334.65 अंक की बढ़त के साथ 36,076.72 अंक पर बंद हुआ। बाजार पूंजीकरण के लिहास सेशीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।

Share On WhatsApp