व्यापार

30-Dec-2018 1:18:50 pm
Posted Date

त्रिपुरा में बांस, रबर आधारित उद्योग लगाने की केंद्र की योजना

अगरतला ,30 दिसंबर । सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योग (एमएसएमई) राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार की त्रिपुरा को साइकिल के कल-पुर्जों और बांस एवं रबर आधारित उद्योग का बड़ा केन्द्र बनाने की योजना है। राधाकिशोर नगर में राष्ट्रीय औजार कक्ष एवं प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्वी राज्यों में कच्चे माल की पर्याप्त उपलब्धता को देखते हुये इन प्रदेशों में बांस और रबर पर आधारित उद्योग लगाये जाएंगे। एमएसएमई मंत्रालय के तहत 18 प्रौद्योगिकी केन्द्र काम कर रहे हैं और प्रधानमंत्री के निर्देश पर विभिन्न स्थानों पर 15 नये केंद्रों की स्थापना की जाएगी। सिंह ने कहा, हम यहां स्थानीय संसाधनों पर आधारित उद्योग विकसित करना चाहते हैं। त्रिपुरा में बहुतायत में उपलब्धता के कारण हम यहां बांस और रबर से जुड़े उद्योग लगाने को इच्छुक हैं। मुख्यमंत्री बिपलव कुमार देब ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा- आईपीएफटी सरकार किसानों के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है। यही वजह है कि राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य पर राज्य के किसानों से धान की खरीद शुरू की है। उन्होंने कहा कि राज्य की पूर्ववर्ती वामपंथी सरकार ने किसानों की सामाजिक- आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिये कोई कदम नहीं उठाया। राज्य की नई सरकार अगले तीन साल में राजय को एक आदर्श राज्य बनाने की दिशा में काम कर रही है।

Share On WhatsApp