व्यापार

30-Dec-2018 1:15:46 pm
Posted Date

हुवावे के समर्थन में उतरीं चीनी कंपनियां

0-आईफोन खरीदने पर दी जुर्माना लगाने की चेतावनी 
शंघाई ,30 दिसंबर । चीनी कंपनियां अपने कर्मचारियों को हुवावे के स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं और इसके लिए कर्मचारियों को नकद सहायता तक दी जा रही है। दूसरी तरफ एप्पल के प्रोडक्ट्स खरीदने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है। अमेरिका के प्रत्यर्पण अनुरोध पर कनाडा में हुवावे की एक शीर्ष अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद चीन की कंपनियों ने यह आह्वान किया है। 
फुचुन टेक्नोलॉजीज के 200 में से ‘लगभग 60’ कर्मचारियों ने शनिवार तक हुवावे के फोन पर 100 से 500 युआन की सब्सिडी का लाभ उठाया है। एक अन्य प्रौद्योगिकी कंपनी चेंग्दु आरवाईडी इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी ने हुवावे का फोन खरीदने पर 15 प्रतिशत सहायता की पेशकश की है। कंपनी की एक प्रवक्ता ने कहा कि हम चीन में बने अच्छे उत्पादों के समर्थक हैं जिसके लिए नकद सहायता की पेशकश की गई है और इसमें सरकार की तरफ से कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए गए हैं। दूसरी तरफ शेनझेन स्थित मेनपैड ने कर्मचारियों को आईफोन खरीदने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी तक दे डाली है।

Share On WhatsApp