व्यापार

30-Dec-2018 1:14:39 pm
Posted Date

100 रुपए के सिक्के के बाद अब सरकार जारी करेगी 75 रुपए का सिक्का

नई दिल्ली ,30 दिसंबर । पिछले दिनों सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की याद में 100 रूपए का सिक्का जारी किया था, अब सरकार 75 रूपए का सिक्का जारी करने जा रही है।
वित्त मंत्रालय की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ओर से पहली बार पोर्टब्लेयर में तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 75 रुपये का स्मारक सिक्का यानी कोमेमोरेटिव कॉइन जारी होगा। जानकारी के अनुसार 75 रुपये के इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा। इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा और 5-5 फीसदी निकल, जिंक धातु होगी। सिक्के पर सेल्युलर जेल के पीछे तिरंगे को सलामी देते नेताजी सुभाष चंद्र बोस का चित्र बना होगा। पोर्ट्रेट के नीचे 75 अंक का मतलब ‘वर्षगांठ’ होगा। सिक्के पर देवनागरी और अंग्रेजी में ‘प्रथम ध्वजारोहण दिवस’ लिखा होगा। बता दें कि स्मारक सिक्के आम चलन में नहीं होते हैं। इन्हें सिर्फ आरबीआई के जरिए ही खरीदा जा सकता है।

Share On WhatsApp