राजधानी

30-Dec-2018 1:05:53 pm
Posted Date

ठंड में इजाफा होते ही गरम कपड़ों की बिक्री बढ़ी

0 अच्छी बिक्री से तिब्बतियों के चेहरे खिले
रायपुर, 30 दिसंबर । शीत लहर चलने जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं हर वर्ष शहर में गरम कपड़ों की बिक्री करने आने वाले तिब्बतियों के चेहरे पर अच्छी ग्राहकी होने के चलते प्रसन्नता की झलक  देखी जा रही है। तिब्बती उलन बाजार फायर ब्रिगेड चौक, शास्त्री बाजार, पंडरी, साइंस कालेज, जी रोड सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में गरम कपड़े खरीदने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस वर्ष तिब्बतियों के अनुसार अच्छी बिक्री होने के कारण अधिकांश माल बिकने की संभावना है। बाजार मूल्य से कम मूल्यों पर बिकने वाले गरम कपड़े जहां लोगों की आवश्यकता पूरी करते है वहीं ठंड से रक्षात्मक कवच के लिए टोपी वाले जैकेट, स्वेटर, शाल, मफलर, हाथ के दास्ताने आदि भी लोगों को बीमार पडऩे से बचाते है। युवक युवतियों के पसंद के आधुनिकतम डिजाइन के गरम कपड़े मिलने से युवा अपना शौक पूरा कर रहे है वहीं बजट के भीतर गरम कपड़े मिलने से ग्राहक भी चेहरे पर संतुष्टि का भाव लिये खरीददारी कर रहे है। 

Share On WhatsApp