राजधानी

30-Dec-2018 1:04:53 pm
Posted Date

धोबी समाज ने रजक कल्याण बोर्ड की मांग मुख्यमंत्री से की

० रजक महोत्सव का दिया न्योता
० डीकेएस लॉन्ड्री टेंडर जांच कर निरस्त करने की मांग रखी

रायपुर, 30 दिसम्बर । छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वीआईपी विश्रामगृह पहुना में जो अस्थाई रूप से मुख्यमंत्री निवास है अपने 3 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर के साथ ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पैतृक व्यवसाय करने वाले धोबी समाज के लिए कार्य योजना बनाने रजक कल्याण बोर्ड का गठन करने, धोबी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने और डीकेएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लॉन्ड्री टेंडर की जांच करने की मांग रखी। ज्ञापन में कहा गया 400 बिस्तर वाली डीकेएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मे लांड्री टेंडर के लिए 4 करोड़ रुपए का टर्नओवर और 12 लाख की डिपॉजिट मांगी गई जब की गुणवत्ता के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज में कार्य करने का अनुभव मांगी जा सकती थी परंतु गुणवत्ता को किनारे कर बाहुबली और बाहरी लोगों को ठेका देने और पैतृक व्यवसाय करने वालों को लॉन्ड्री संचालन से वंचित करने के उद्देश्य से इस तरह का नियम शर्त जोड़ा गया जो नियम शर्तों के ठीक विपरीत है। जबकि अखबारों से मिली जानकारी के अनुसार डीकेएस में  एक निजी अस्पताल से निकली हुई कंडम मशीन लगाई गई है समाज उक्त विवादित टेंडर को जांच का निरस्त किए जाने की मांग की। समाज ने 13 जनवरी को राजधानी के नातिन धोबिन दाई परिसर बोरिया खुर्द में प्रस्तावित रजक महोत्सव जिसमें विवाह योग्य बेटा बेटी परिचय सम्मेलन, शहीद कृष्ण कुमार निर्मलकर  गार्डन के उद्घाटन के लिए  बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण पत्र सौंपा। समाज ने मुख्यमंत्री को बताया राज्य में धोबी पद के लिए निकाले जाने वाली विज्ञापन में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित उक्त पद को रखा जाता है जबकि छत्तीसगढ़ में धोबी जाति अन्य पिछड़ा वर्ग में है इस कारण से भी धोबी जाति के लोग इस पद के लिए वंचित रह जाते हैं। समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के सम्मुख उपस्थित होकर कहा हमें अनुसूचित जाति में शामिल करें या फिर धोबी के पद को अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित करें। इस अवसर पर दुर्ग जिला के अध्यक्ष विष्णु निर्मलकर, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनलाल निर्मलकर, महासचिव चंद्रहास निर्मलकर, प्रादेशिक प्रवक्ता एवं बिलासपुर जिला प्रभारी गंगा निर्मलकर, राजनांदगांव जिला संगठन प्रभारी लोकेश रजक, युवा प्रदेश महासचिव एवं पाटन परिक्षेत्र के संगठन प्रभारी उमाशन्कर निर्मलकर, चार नव पार के अध्यक्ष चोवा राम रजक, धरसीवा परिक्षेत्र के अध्यक्ष महेश निर्मलकर, महिला विंग की महासचिव सरोजनी निर्मलकर, नगर अध्यक्ष पद्मिनी रजक, कटघोरा, विजय बरेठ जान्जगीर, विनोद रजक, भुनेश्वर निर्मलकर कवर्धा, डेमेन्द्र निर्मलकर,अंकित निर्मलकर, मोहन निर्मलकर, राजा रजक बालोद, बाबूलाल निर्मलकर, भोजराम निर्मलकर, अंबे बघमार, लीलू निर्मलकर, बोधी राम निर्मलकर, अलकराम निर्मलकर, वरूण निर्मलकर, दुर्गा प्रसाद निर्मलकर, देवनाथ निर्मलकर, रायपुर प्रदीप निर्मलकर, राजीव निर्मलकर, दीनानाथ निर्मलकर, पवन निर्मलकर, राजकुमार, धरमलाल निर्मलकर, अस्वनी निर्मलकर दुर्ग, नरेन्द्र निर्मलकर, रमेश, अशोक, चिंतामणि, कन्हैया, रिंकू निर्मलकर तखतपूर, हरी, योगेश, धनेश बेमेतरा, शामिल रहे।

Share On WhatsApp