राजधानी

30-Dec-2018 1:03:57 pm
Posted Date

वर्ष के अंतिम रविवार में बागबगीचे गुलजार रहे

0  कड़ाके की ठंड के साथ ही सुबह की सैर करने वालों की संख्या में हुआ इजाफा
रायपुर, 30 दिसंबर । राजधानी में उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं के चलते जहां तापमान में भारी गिरावट आई है। वहीं कड़ाके की ठंड के बीच वर्ष के अंतिम रविवार की सुबह राजधानी के अधिकांश बागबगीचों में सुबह की सैर करने वालों की संख्या में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिला। ज्ञातव्य है कि रात का तापमान 10-11 डिग्री सैल्सियस होने के बावजूद भी रोजमर्रा की जिंदगी की शुरुआत सुबह घूम कर करने वाले आज भी बकायदा गरम, कपड़ों, शाल, स्वेटर, कोट, टोपी एवं मफलर लपेटे हुए सबेरे की सैर करने शहर के गांधी उद्यान, मैरिन ड्राईव, कलेक्ट्रेट गार्डन, शंकर नगर उद्यान, गुरुतेग बहादुर उद्यान, अनुपम उद्यान एवं पंकज उद्यान समेत अनेक बगीचों में पहुंचे। अधिकांश लोगों ने तेज चलकर जहां सुबह की गुनगुनी धूप का आनंद उठाया वहीं युवाओं में योगा करने वालों की संख्या भी देखने को मिली। अंतिम रविवार होने के कारण कुछ वरिष्ठ नागरिकों के बीच वर्ष 2018 में क्या खोया, क्या पाया पर भी रोचक चर्चा हुई। चर्चा के दौरान राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक एवं वर्तमान परिस्थितियों में देश के युवाओं द्वारा किये जा रहे रचनात्मक कार्यों पर भी सुबह 9 बजे तक चर्चा होती रही। 

Share On WhatsApp