छत्तीसगढ़

15-Jun-2018 1:45:26 pm
Posted Date

खैरागढ़: नक्सली सहयोगी गिरफ्तार, कई नक्सली सामान भी जब्त

खैरागढ़. पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने नक्सली सहयोगी और कट्टर समर्थक उत्तम उर्फ बोधी गोड को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से कई नक्सली सामान भी जब्त किया गया है. इस नक्सली सहयोगी आरोपी के गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है. खैरागढ़ पुलिस ने ये कार्रवाई की है. इसके पहले भी पुलिस ने नक्सली सहयोगी अश्वनी वर्मा की गिरफ्तारी हुई थी. जो कि नक्सलियों के पुराने नोट बदले करने और मुख्य राशन सप्लायर करता था. इसके बाद पहलाद खबर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नक्सलियों को देने के लिए रखे गए सामान जब्त किया है. क्सली कमांडर सिंह के द्वारा अवैध उगाही का पैसा निजी कार्य के लिए उपयोग करने का खुलासा हुआ है. पुलिस नक्सली विरोधी अभियान चला रही है जिसके बाद पुलिस को एक के बाद एक लगातार बड़ी सफलता मिली है.

Share On WhatsApp