खेल-खिलाड़ी

10-Mar-2022 2:27:53 pm
Posted Date

सचिन, धोनी, कोहली के क्लब में शामिल होंगे रोहित शर्मा, बेंगलुरु में खेलेंगे 400वां इंटरनेशनल मैच

नई दिल्ली ,10 मार्च। भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 12 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाना है। यह मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए खास रहने वाला है। दूधिया रोशनी में पिंक बॉल से खेले जाने वाला यह टेस्ट मैच रोहित के करियर का 400वां इंटरनेशनल मैच होगा। इसी के साथ वह सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाडिय़ों के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 400 मैच पूरे कर लेंगे और वह ऐसा करने वाले 9वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाडिय़ों की बात करें तो इस सूची में सचिन तेंदुलकर 664 मैचों के साथ टॉप पर हैं। इसके बाद महेंद्र सिंह धोन ने 538,राहुल द्रविड़ 509,विराट कोहली 457, मोहम्म अजहरुद्दीन 433, सौरव गांगुली  424, अनिल कुंबले 403 और 
युवराज सिंह ने 402 मैच खेले हैं।
एक नजर रोहित शर्मा के करियर पर डालें तो उन्होंने अभी तक 44 टेस्ट, 230 वनडे और 125 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 3076, 9283 और 3313 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
भारत ने श्रीलंका को मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में पारी और 222 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रोहित एंड कंपनी की नजरें अब बेंगलुरु टेस्ट में श्रीलंका को मात सूपड़ा साफ करने पर होगी। अगर भारत ऐसा करने में कामयाब रहता है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति सुधार सकता है। फिलहाल भारत 5वें स्थान पर है।

Share On WhatsApp