व्यापार

28-Dec-2018 12:48:15 pm
Posted Date

नया आईफोन अमेरिका में ज्यादा एंड्रायड यूजर्स को लुभा रहा

सैन फ्रांसिस्को ,28 दिसंबर ।  एप्पल ने अपने नवीनतम आईफोन का उत्पादन कम कर दिया है। कुछ रिपोर्टों के मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि उम्मीद के मुताबिक बिक्री नहीं हो रही है। ऐसे में अमेरिका में किए गए एक नए सर्वेक्षण से यह खुलासा हुआ है कि वहां पिछले साल की तुलना में इस साल एंड्रायड फोन इस्तेमाल करने वाले अधिक यूजर्स ने एप्पल के स्मार्टफोन को अपनाया। 
अमेरिकी रिसर्च फर्म कंज्यूमर इंटेलीजेंस रिसर्च पार्टनर्स (सीआईआरपी) के सर्वेक्षण के मुताबिक, एंड्रायड यूजर्स ज्यादातर आईफोन एक्सआर की खरीद कर रहे हैं जो कंपनी के अन्य मॉडल आईफोन एक्सएस और सबसे महंगे एक्सएस मैक्स की तुलना में थोड़ा सस्ता मॉडल है। सीएनबीसी की रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया, अध्ययन के निष्कर्षो से पता चलता है कि आईफोन एक्सआर के लांच के बाद इसके शुरुआती 30 दिनों के खरीदारों में से 16 फीसदी पहले एंड्रायड फोन का इस्तेमाल करते थे। यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि में कंपनी के नवीनतम लांच किए गए आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस की तुलना में अधिक है, जोकि साल 2017 में 12 फीसदी थी। रिपोर्ट में कहा गया कि साल 2017 में जब आईफोन एक्स लांच हुआ तो समान अवधि में यह आंकड़ा 11 फीसदी का था। सीआईआरपी के भागीदार और सह-संस्थापक माइक लेविन ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि आईफोन एक्सआर ने वर्तमान एंड्रायड यूजर्स को अधिक आकर्षित किया है।सीआईआरपी ने यह सर्वेक्षण अमेरिका में एप्पल के 165 ग्राहकों पर किया जिन्होंने 26 अक्टूबर को आईफोन एक्स आर लांच होने के बाद अगले 30 दिनों में इसकी खरीदारी की। 

Share On WhatsApp