खेल-खिलाड़ी

09-Mar-2022 1:22:40 pm
Posted Date

वुमेन वल्र्ड कप के इतिहास में वेस्टइंडीज ने पहली बार इंग्लैंड को हराया

नई दिल्ली  । वुमेन वल्र्ड कप 2022 का 7वां लीग मैच डुनेडिन में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम के बीच खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज की महिला टीम को शानदार जीत मिली। कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड की टीम को 7 रन से हराया है। इंग्लैंड की महिला टीम की इस वर्ल्ड कप में ये लगातार दूसरी हार है, जबकि वेस्टइंडीज की टीम ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 में अपना लगातार दूसरा मैच जीतने में सफलता हासिल की है। वेस्टइंडीज की वुमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ ये पहली जीत है। इससे पहले खेले गए चार मैचों में कैरेबियाई टीम को हार ही मिली थी। इस मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज की महिला टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। कैरेबियाई टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी, क्योंकि टीम को पहला झटका 84 रन के कुल स्कोर पर लगा था। हालांकि, इसके बाद टीम के चार विकेट 98 रन पर गिर चुके थे। इसके बाद फिर से टीम के लिए एक बड़ी साझेदारी हुई और वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 225 रन बनाए। 
वेस्टइंडीज के लिए 80 गेंदों में 66 रन की पारी विकेटकीपर बल्लेबाज शैमीन कैंपबेले ने खेली, जबकि 49 रन बनाकर चीडीन नेशन नाबाद रहीं। 45 रन ओपनर हीली मैथ्यूज ने बनाए और डीनड्रा डोटिन 31 रन बनाकर आउट हुईं। इंग्लैंड की तरफ से 3 विकेट सोफी एक्लेस्टोन को मिले, जबकि एक विकेट नैताली स्कीवर को मिला। उधर, 226 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन इसके बाद अंतराल पर विकेट गिरते चले और टीम के हाथ से मैच फिसलता चला गया। 
एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम पलटवार कर सकती है, लेकिन कैरेबियाई टीम ने दमदार खेल दिखाया और वुमेंस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा मैच रोमांचक अंदाज में जीता। इंग्लैंड ने 47.4 ओवर खेलकर 218 रन के स्कोर पर अपने सभी विकेट खो दिए और मैच 7 रन से गंवा दिया। इंग्लिश टीम की वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 में ये दूसरी हार है। इससे पहले टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मात झेलनी पड़ी थी। इस मैच की बात करें तो टैमी ब्यूमाउंट ने 46 रन बनाए, जबकि 38 रन सोफिया डंकली ने बनाए। 33 रन डेनियल व्याट के बल्ले से निकले। वेस्टइंडीज के लिए शमिलिया कोनेल ने 3 विकेट चटकाए।  हीली मैथ्यूज और अनीसा मोहम्मद को दो-दो विकेट मिले।

Share On WhatsApp