खेल-खिलाड़ी

06-Mar-2022 3:29:34 am
Posted Date

वार्न के निधन पर दिग्गजों ने जताया शोक

नयी दिल्ली ।  ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर शेन वॉर्न के निधन पर कई दिग्गजों ने दुख जताया है। भारत के अनिल कुंबले, वसीम जाफर और हरभजन सिंह ने वॉर्न के निधन पर गहरा शोक जाहिर किया है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा इस पर यकीन करना मुश्किल है। पूरी तरह से स्तब्ध हूं, एक दिग्गज और दुनिया के सबसे महान खिलाडिय़ों में से एक, आप बहुत जल्दी चले गए। उनके परिवार और दोस्तों के साथ संवेदनाएं।
हरभजन सिंह ने लिखा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि शेन वॉर्न अब इस दुनिया में नहीं हैं। मेरे हीरो भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। मैं इस पर यकीन नकीन नहीं करना चाहता हूं। पूरी तरह से बिखर चुका हूं।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी शेन वॉर्न के निधन पर शोक जताते हुए लिखा दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न की मौत से पूरी तरह स्तब्ध और दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार दोस्त और चाहने वालों के साथ हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भी शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दी गई है। वॉर्न ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ काफी विकेट चटकाए थे। इंग्लैंड क्रिकेट ने लिखा क्रिकेट के महान खिलाडिय़ों में से एक, एक दिग्गज, एक महान खिलाड़ी आपने क्रिकेट को बदल दिया।
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा मैं विश्वास नहीं कर सकता। महान स्पिनर सुपरस्टार शेन वॉर्न नहीं रहे। दुनिया भर में उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शेन वॉर्न के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुखद है। हमारे खेल के एक दिग्गज और चैंपियन ने हमें छोड़ दिया है। अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है।

Share On WhatsApp