छत्तीसगढ़

13-Jun-2018 4:21:32 pm
Posted Date

छत्तीसगढ़ के हज यात्रियों की उड़ान 29 जुलाई से 4 अगस्त तक

केन्द्रीय हज कमेटी ने जारी किया हज फ्लाईट शेड्युल
रायपुर  केन्द्रीय हज कमेटी भारत सरकार ने हज के लिए शेड्युल जारी कर दिया है। जिसके अनुसार नागपुर ईम्बारकेशन प्वाइंट से हज यात्रियों की उड़ान 29 जुलाई से 4 अगस्त तक होगी। प्रतिदिन अलग-अलग फ्लाईट से 459 हाजी सउदी अरब के लिये प्रस्थान करेंगे। हज से वापसी उपरांत 11 से 17 सितंबर तक हाजियों की स्वदेश वापसी होगी। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमेन सै. सैफुद्दीन ने इसकी जानकारी दी।
 
नागपुर ईम्बारकेशन के लिये निर्धारित फ्लाईट शेड्युल अनुसार ही प्रदेश के हज यात्रियों की रवानगी व उनकी स्वदेश वापसी होगी। प्राप्त फ्लाईट शेड्युल के अनुसार हाजी नागपुर से जद्दा के लिये रवाना होकर मक्का पहुंचेगे व हज मुकम्मल होने के उपरांत मक्के से मदीने शरीफ आयेंगे। मदीने शरीफ में 8 दिन ठहरने के बाद मदीना शरीफ से ही हाजियों की स्वदेश वापसी नागपुर से लिये होगी। 

Share On WhatsApp