आज के मुख्य समाचार

28-Dec-2018 12:06:36 pm
Posted Date

बॉवसर ने ट्रंप से की कामबंदी खत्म करने की अपील

वाशिंगटन ,28 दिसंबर ।  वाशिंगटन डीसी के मेयर मुरियल बॉवसर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कांग्रेस में सांसदों के साथ सहयोग करने और अमेरिका में आंशिक कामबंदी खत्म करने की अपील की है। आंशिक कामबंदी से अमेरिकी राजधानी में नागरिकों और कारोबार पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है।
बॉवसर ने ट्विटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम लिखे पत्र में कहा, वाशिंगटन डीसी के 7,02,000 नागरिकों और कारोबारियों की ओर में मैं आपसे अपील करती हूं कि कांग्रेस सांसदों के साथ सहयोग करते हुए आंशिक कामबंदी को खत्म करें। यदि कामबंदी लंबे समय तक जारी रही तो इसका वाशिंगटन डीसी के नागरिकों और कारोबार पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। मेयर ने अपनी अपील में याद दिलाया कि वर्तमान सरकार के दौरान पिछले एक वर्ष में तीसरी बार कामबंदी हुई है। इस तरह की परिस्थिति किसी के लिए भी फायदेमंद नहीं है। मेयर ने कहा कि वाशिंगटन डीसी प्रशासन आंशिक कामबंदी के दौरान भी नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए काम करता रहेगा। गौरतलब है अमेरिका में अमेरिकी-मेक्सिको सीमा के प्रस्ताव को लेकर शनिवार से ही आंशिक कामबंदी है। अमेरिकी राष्ट्रपति अमेरिका-मेक्सिको की सीमा पर पांच अरब डालर की लागत से सीमा पर दीवार बनवाने के लिए बजट पास करवाना चाहते हैं जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद इसका विरोध कर रहे हैं। 

Share On WhatsApp