Posted Date
कोरिया 26 दिसंबर ।कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने आज यहां बताया कि जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायतों का सामाजिक अंकेक्षण कार्य हेतु विशेष ग्राम सभा तीन चरणों में होगी। इस हेतु उन्होंने बैकुण्ठपुर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को विशेष ग्राम सभा के आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश दिये है।
उल्लेखनीय है कि 27 दिसंबर को प्रथम चरण में ग्राम डुमरिया, कर, खोंड, जमडी, चिरगुडा, गिरजापुर, कटोरा, कटकोना, करहियाखांड, 2 जनवरी को द्वितीय चरण में ग्राम डकईपारा, जमगहना, महोरा, खाडा, डबरीपारा, खोडरी, गदबदी, जगतपुर, जामपानी एवं 8 जनवरी को तृतीय चरण में ग्राम कुड़ेली, कंचनपुर, कसरा, झरनापारा, जुनापारा, चिल्का, डोडहा और कदमनारा में ग्राम सभा का आयोजन होगा।
Share On WhatsApp