खेल-खिलाड़ी

18-Jan-2022 4:35:09 am
Posted Date

लतीफ ने विराट के कप्तानी छोडऩे के फैसले पर गांगुली पर साधा निशाना, कहा- यह दो दिग्गजों की लड़ाई है

 नई दिल्ली  । विराट कोहली के भारत की टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में पद छोडऩे के फैसले से कई लोगों को हैरानी हुई। रोहित के टी20 और वनडे कप्तान बनाए जाने और कोहली के टेस्ट कप्तान रहने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि इन फॉर्मेट के अलग-अलग कप्तान बनाने का चलन भारतीय क्रिकेट में लागू होने जा रहा है, लेकिन कोहली की घोषणा ने उन योजनाओं को रद्द कर दिया है। कप्तानी के फैसले को लेकर अटकलें शुरू होने से पहले ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक ट्वीट कर कहा कि ये फैसला पूरी तरह से कोहली का था, जिसका मतलब है कि बोर्ड का इससे कोई लेना-देना नहीं था। वहीं कोहली के आधिकारिक बयान के अनुसार ये साफ दिख रहा है कि उन्होंने बिना किसी दबाव के ऐसा किया। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ की इस मामले में कुछ अलग राय है। पूर्व विकेटकीपर का मानना है कि गांगुली ने जो ट्वीट किया है उस पर कोहली ने जो कुछ भी कहा है, विराट के टेस्ट कप्तान के रूप में इस्तीफा देने का कारण बीसीसीआई प्रमुख के साथ उनका टकराव वजह बनी है।
राशिद लतीफ ने कॉट बिहाइंड पर एक वीडियो में कहा, ऐसा होने का असली कारण यह है कि आपका बोर्ड के साथ झगड़ा है। विराट चाहे कुछ भी कहें कि यह उनका फैसला है या सौरव गांगुली क्या ट्वीट करते हैं, यह दो दिग्गजों की लड़ाई है। 
विराट ने जब दक्षिण अफ्रीका दौरे शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की, तो उन्होंने गांगुली के उस बयान का पूरी तरह खंडन कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि विराट से टी-20 की कप्तानी ना छोडऩे का अनुरोध किया गया था। कोहली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम चयन से 90 मिनट पहले उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटाया गया और बीसीसीआई ने उन्हें कभी टी-20 टीम की कप्तानी छोडऩे पर पुनर्विचार करने को नहीं कहा, जैसा बोर्ड ने दावा किया है। कोहली के खुलासे के बाद उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली को जमकर निशाने पर लिया। कई फैंस ने सौरव गांगुली के बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की मांग भी की।
उन्होंने कहा, कुछ लोग भावुक होते हैं। उन्हें पता है कि कोहली को कब और कैसे भडक़ाना है। जब उन्होंने घोषणा की कि वह विश्व कप के बाद ञ्ज20ढ्ढ में भारत की कप्तानी नहीं करेंगे, तो उन्हें ह्रष्ठढ्ढ कप्तान के रूप में भी हटा दिया गया था। आपने न केवल कोहली को परेशान किया है; आपने भारतीय क्रिकेट को अस्त-व्यस्त कर दिया है।
33 वर्षीय खिलाड़ी ने दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार टेस्ट कप्तान के रूप में पदभार ग्रहण किया था। कोहली ने कप्तान के तौर पहली पारी में 115 रन बनाए थे। वह टेस्ट कप्तानी की शुरुआत में शतक बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए। कप्तान के रूप में उनका आखिरी मैच केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टेस्ट था, जिसे भारत ने 14 जनवरी को सात विकेट से गंवा दिया था।

Share On WhatsApp