मनोरंजन

16-Jan-2022 8:58:07 pm
Posted Date

कॉमेडियन कपिल शर्मा की बायोपिक का ऐलान, नाम होगा फनकार

कॉमेडियन कपिल शर्मा को आपने अक्सर टीवी पर हंसते और हंसाते हुए देखा होगा। अब उन पर फिल्म बनने जा रही है। मकर सक्रांति के खास मौके पर उनके जीवन पर बनने वाली इस फिल्म की घोषणा हुई है। फैंस, जो हमेशा उनके नए प्रोजेक्ट की घोषणा को लेकर उत्साहित रहते हैं, वे इस खबर से सातवें आसमान पर हैं।
अब आपको कपिल के जीवन के हर पहलू को करीब से देखने का मौका मिलेगा। कपिल की बायोपिक में उनके जीवन की अनसुनी बातें, मुश्किलें और विवाद से जुड़े हर पहलू को करीब से दिखाया जाएगा। कपिल पर बनने वाली इस फिल्म का नाम फनकार होगा। ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी ट्विटर पर यह जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया, फुकरे के निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा, कपिल शर्मा की बायोपिक का निर्देशन करने जा रहे हैं। 
फनकार का निर्माण महावीर जैन के लायका प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जाएगा। महावीर ने कहा, अरबों लोगों को कपिल के जरिए रोजाना हंसी की खुराक मिलती है। हम सभी को प्यार और खुशी चाहिए। हम कपिल की अनकही कहानी को बड़े पर्दे पर लाने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। मृगदीप ने कहा, हम भारत के सबसे चहेते फनकार कपिल की कहानी दर्शकों के सामने पेश करने के लिए तैयार हैं। उम्मीद है कि यह दर्शकों को पसंद आएगी। 
महावीर का लाइका प्रोडक्शंस राम सेतु, गुड लक जेरी और शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद पर एक बायोपिक पर भी काम कर रहा है। दूसरी तरफ मृगदीप फुकरे और फुकरे रिटर्न्स का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म रूही के राइटर और प्रोड्यूसर मृगदीप ही थे।
काफी समय से चर्चा थी कि कपिल ओटीटी पर आगाज करने वाले हैं। पिछले दिनों खुद कपिल ने नेटफ्लिक्स पर अपने पहले शो की घोषणा की। शो का नाम है आई एम नॉट डन यट और यह 28 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है। कपिल ने शो का एक प्रोमो फैंस के साथ शेयर किया था, जिसमें वह मस्ती के मूड में दिख रहे थे। शो में कपिल की जिंदगी से जुड़ीं कई अनकही कहानियां देखने को मिलेंगी। 
कॉमेडियन होने के साथ कपिल ने एक्टर के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई है। वह गायक भी काफी अच्छे हैं। अपने हुनर के दम पर आज कपिल घर-घर में अपनी पहचान बना चुके हैं। हर कोई उनकी कॉमेडी का दीवाना है, इसलिए उन्हें कॉमेडी किंग कहा जाता है। कभी आर्थिक तंगी झेल चुके कपिल 2016 में फोर्ब्स के सबसे अमीर 100 लोगों की सूची में 11वें स्थान पर रहे और 2017 में उन्होंने 18वें स्थान पर जगह बनाई। 

Share On WhatsApp