आज के मुख्य समाचार

12-Jun-2018 9:43:23 am
Posted Date

उ. कोरिया परमाणु हथियारों के खात्मे को तैयार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई प्रमुख किम जोंग उन के बीच सिंगापुर में दो दौर की ऐतिहासिक मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच एक व्यापक दस्तावेज पर हस्ताक्षर हुए हैं. जिसमें परमाणु हथियारों के खात्मे का अहम करार भी शामिल है. मंगलवार को सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में किम जोंग उन के साथ एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम एक बड़ी समस्या का समाधान करने जा रहे हैं और दुनिया एक बड़ा बदलाव देखेगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किम जोंग से बातचीत को लेकर किसी ने जितनी उम्मीद की होगी, उससे भी कहीं ज्यादा बेहतर मुलाकात हुई है. उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण पर ट्रंप ने कहा कि हमने एक ‘विशेष अनुबंध’ तैयार किया है और जल्द ही निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया बहुत ही जल्द शुरू हो जाएगी. वहीं, किम जोंग उन ने कहा कि हमने अतीत को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का फैसला किया है और दुनिया बड़ा बदलाव देखेगी.

Share On WhatsApp