आज के मुख्य समाचार

26-Dec-2018 12:10:37 pm
Posted Date

हिरातस में लिए गए 8 साल के बच्चे की मौत

0-एक महीने में दूसरी घटना
ह्यूस्टन ,26 दिसंबर । न्यू मेक्सिको में ग्वाटेमाला के आठ वर्षीय एक बच्चे की मंगलवार को सरकारी हिरासत में मौत हो गई। इस महीने आव्रजन हिरासत के दौरान किसी बच्चे की मौत का यह दूसरा मामला है। कल की घटना ऐसे समय हुई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए कोष की मांग को लेकर अमेरिका में कई दिन से सरकारी कामकाज आंशिक रूप से बंद है।
अमेरिका की सीमाशुल्क और सीमा सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि लडक़े की पहचान फिलिप गोमेज एलोन्जो के रूप में हुई है, जिसे स्वास्थ्य खराब होने के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलिप को ठंड और बुखार के इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। इसके बाद सोमवार शाम को ही उसे दोबारा अस्पताल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। 
हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि बच्चा और उसका पिता अमेरिका में कैसे दाखिल हुए और उन्हें कब हिरासत में लिया गया था। इससे पहले इस महीने के शुरू में ग्वाटेमाला की सात वर्षीय एक लडक़ी की मौत भी न्यू मेक्सिको में आव्रजन हिरासत के दौरान हो गई थी।

Share On WhatsApp