आज के मुख्य समाचार

26-Dec-2018 12:07:25 pm
Posted Date

बस हाइजैक कर राहगीरों को रौंदा, 5 लोगों की मौत

पेइचिंग ,25 दिसंबर । चीन के फुजियान प्रांत में एक व्यक्ति ने बस को हाइजैक कर राहगीरों को रौंद दिया। इस घटना में मंगलवार को पांच लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए। हमलावर ने बस ड्राइवर पर हमला कर दिया था और बस राहगीरों पर जा चढ़ी।
घटना फुजियान प्रांत के लॉन्गयान में हुई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ड्राइवर पर चाकू से हमलाकर बस को हाइजैक कर लिया गया था। हाइजैक होने के बाद बस बेकाबू हो गई और इसने राहगीरों को कुचल दिया। इस संबंध में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है जिसके हाथ में चाकू था। हालांकि, हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है। ऑनलाइन शेयर की गई तस्वीरों में घायल सडक़ों पर गिरे हुए हैं, वहीं विडियो में संदिग्ध हिरासत में लेता हुआ दिखाई दे रहा है। हमले के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। 
चीन में हाल के दिनों ऐसी कुछ और घटनाएं हुई हैं, जिसकी वजह लोगों का असंतोष रहा है। पिछले दिनों कुछ हमलावरों ने कई शहरों के नर्सरी स्कूलों में चाकू से हमले किए हैं।

Share On WhatsApp