आज के मुख्य समाचार

25-Dec-2018 11:39:02 am
Posted Date

सीरिया से अमेरिकी सेना की वापसी इराक के लिए खतरा: मेहदी


बगदाद ,25 दिसंबर ।  इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल मेहदी ने कहा है कि पड़ोसी देश सीरिया से अमेरिकी सेना की वापसी का इराक पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। मेहदी ने अपनी साप्ताहिक कैबिनेट बैठक के बाद सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, हमने सीरिया से सैनिकों को वापस बुलाने के अमेरिकी फैसले पर चर्चा की है क्योंकि इराक पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। 
इराकी प्रधानमंत्री ने कहा, यदि अमेरिकी सेना की वापसी से सीरिया में सुरक्षा संबंधी खतरा बढ़ता है, तो बड़ी संख्या में प्रवासियों का एक स्थान से दूसरे स्थान की ओर पलायन होगा, जिसका इराक पर सबसे पहले असर होगा। आतंकवादी सीरिया छोडक़र इराक में घुसने की कोशिश करेंगे जो कि हमारे देश के लिए खतरनाक होगा। उन्होंने कहा कि इराक को अभी से ही एहतियात बरतने की जरूरत है ताकि उस पर प्रतिकूल असर नहीं पड़े। श्री मेहदी ने इस बात से इंकार किया है कि अमेरिका ने सीरिया से वापसी करने वाले अमेरिकी सैनिकों को इराक में पड़ाव देने के अनुरोध किया है। इराकी प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने सीरिया से अमेरिकी सेना की वापसी के फैसले के बारे में पहले ही बता दिया था। श्री पोम्पियो ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इराक को हर संभव अमेरिकी मदद का आश्वासन दिया है। इससे पहले सोमवार को अमेरिका के निवर्तमान रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किये। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जारी लड़ाई में जीत का दावा करते हुए अमेरिकी सैनिकों की वापसी की घोषणा की है। गौरतलब है कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जारी लड़ाई में वर्ष 2015 से ही दो हजार से अधिक अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। यह अमेरिकी सैनिक इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना का हिस्सा हैं। 

Share On WhatsApp