आज के मुख्य समाचार

25-Dec-2018 11:35:36 am
Posted Date

रूस में भूकंप के झटके, प्रशांत क्षेत्र में हिली पृथ्वी

मास्को ,25 दिसंबर  । रूस के कमांडर आइलैंड के पास प्रशांत महासागर में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। हालांकि इस भूकंप को इंडोनेशिया के सुनामी के साथ नहीं जोड़ा जा रहा है लेकिन बताया जा रहा है कि प्रशांत आग्रेय सरकिल में में पृथ्वी के अंदर कुछ परिवर्तन के संकेत मिल रहे हैं। 
रशियन अकेडमी ऑफ साइंसेज के जियोफिजिकल सर्वे फेडरल रिसर्च सेंटर ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गयी। इसका केंद्र प्रशांत महासागर के सतह से 17 किलोमीटर की गहराई में था। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रादेशिक कायाज़्लय ने बताया कि भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई रिपोटज़् नहीं है। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गयी है। 

 

Share On WhatsApp