आज के मुख्य समाचार

11-Jun-2018 9:16:04 am
Posted Date

अब बिना UPSC परीक्षा पास किए बन सकेंगे अफसर !!

निजी क्षेत्र के प्रतिभाशाली लोगों का सहयोग लेने के लिए सरकार ने कई विभागों में वरिष्ठ प्रशासनिक पदों पर सीधे भर्ती का फैसला किया है। इसमें भर्ती यूपीएससी परीक्षा से अलग होगी और इसमें संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। फिलहाल दस पदों पर भर्ती की जाएगी। समाचार पत्रों द्वारा अपने प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार सरकार प्रतिभाशाली लोगों को आमंत्रित कर रही है। ये लोग राजस्व, आर्थिक मामलों, कृषि, कृषक कल्याण, सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी, वन और पर्यावरण, अक्षय ऊर्जा, नागरिक उड्डयन और वाणिज्य क्षेत्र आदि में कार्य करने के लिए आमंत्रित किए गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा ज़ारी परिपत्र में कहा गया है कि सरकार प्रतिभाशाली लोगों को लेकर उन्हें राष्ट्र निर्माण से जोड़ने की इच्छुक है। शुरुआत में यह नियुक्ति तीन साल के लिए होगी और प्रदर्शन अच्छा होने पर इसे पांच साल के लिए बढ़ा दिया जाएगा। ये लोक विभाग के सचिव और अतिरिक्त सचिव के मातहत कार्य करेंगे, जो आमतौर पर IAS, IPS, IFS और अन्य अधीनस्थ सेवाओं के होते हैं। जिन विशेषज्ञों को सरकारी सेवा के लिए आमंत्रित किया गया है उनकी आयु एक जुलाई, 2018 को न्यूनतम 40 वर्ष होनी चाहिए और उन्हें स्नातक होना चाहिए। अधिक योग्यता वाले आवेदनकर्ता को अतिरिक्त लाभ मिलेगा। इन पदों के लिए राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी भी आवेदन कर सकते हैं। चयन योग्यता अनुसार होगा ।

चयनित अधिकारियों को संयुक्त सचिव के लिए अनुमन्य 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का वेतनमान मिलेगा। भत्ते और सुविधाएं इसके अतिरिक्त होंगे। इन पदों के लिए 30 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं। सूची बनने के बाद साक्षात्कार के द्वारा नियुक्ति दी जाएगी।

Share On WhatsApp