राजधानी

24-Dec-2018 11:34:21 am
Posted Date

वाणिज्य व्यापार और नये उद्योगों की स्थापना में मुख्यमंत्री विकास का आधार बनेंगे : बोथरा

रायपुर, 24 दिसंबर । विधान सभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतकर कांग्रेस की सरकार के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई देते हुए मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी सेन कुमार बोथरा ने उनसे वाणिज्य व्यापार के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के निराकरण के साथ ही आदिवासी बहुल्य राज्य छत्तीसगढ़ में नये उद्योगों की स्थापना में विकास का आधार बनने की शुभ कामना दी है। बोथरा ने जानकारी देते हुए बताया कि नोट बंदी एवं जीएसटी के चलते शहर सहित प्रदेश के अनेक व्यापार करने वाले व्यापारी इनदिनों अच्छी खासी समस्याओं से जूझ रहे है। उन्होंने बताया कि जीएसटी के चलते रोजमर्रा की खरीददारी में अधिक कर लेने की बात कहकर उपभोक्ता व्यापारियों के लिए आए दिन समस्याएं पैदा करते रहते है। जीएसटी शुल्क में कमी होने से जहां व्यवसाय दिनदूनी रात चौगुनी गति से बढ़ेगा वहीं बाहर के निवेशक भी राज्य में निवेश करने बड़ी संख्या में पहुंचेगें। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यह भरोसा दिलाया है कि मारवाड़ी समाज उनकी विकास की योजनाओं में कंधे से कंधा मिलाकर समर्थन देगा। नई सरकार के गठन के साथ ही व्यापारियों को मुख्यमंत्री से काफी अपेक्षाएं है। उन्होंने कहा कि विधान सभा के बजट सत्र में कुछ मामलों में राहत देकर मुख्यमंत्री व्यासायिक बिरादरी का दिल जीत सकते हैं। 

Share On WhatsApp