आज के मुख्य समाचार

24-Dec-2018 11:10:10 am
Posted Date

ट्रंप सीरिया से अमेरिकी सेना हटाने का फैसला नहीं बदलेंगे

वाशिंगटन ,24 दिसंबर । व्हाइट हाउस के कार्यकारी प्रमुख मिक मुलवाने ने रविवार को कहा कि रक्षा मंत्री जिम मैटिस एवं अन्य उच्च पदाधिकारियों के इस्तीफे का वाबजूद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सीरिया से अमेरिकी सेना नहीं हटाएंगे। 
मुलवाने ने एबीसी न्यूज को बताया कि राष्ट्रपति ने बहुत पहले ही कह दिया था कि वह सीरिया में हमेशा के लिए नहीं रहेंगे। अब आप दो साल के काम का अंतिम परिणाम देख रहे हैं। इस प्रकार की असहमति पर मंत्रिमंडल के सदस्यों का जाना राष्ट्रपति के लिए असामान्य नहीं है। 
रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने गुरुवार को अपने इस्तीफे में कहा कि वह फरवरी में अपना पद छोड़ देंगे लेकिन तथ्य यह है कि ट्रंप को ऐसे प्रमुख की जरुरत है जो उनके विचारों से मिलता-जुलता हो।

Share On WhatsApp