आज के मुख्य समाचार

24-Dec-2018 11:05:17 am
Posted Date

सुनामी से मरने वालों की संख्या बढक़र 281 हुई, 1016 घायल

जकार्ता ,24 दिसंबर इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा और सुमात्रा द्वीप के मध्य सुंड़ा जल संधि क्षेत्र में शनिवार रात भयंकर सुनामी के कारण कम से कम 281 लोगों की मौत हो गई है और 1016 से अधिक लोग घायल हैैं। इस आपदा में 611 मकान नष्ट हो गए तथा 69 होटल, 60 दुुकानें और 420 नौकाएं तबाह हो गई हैं।
इंडोनेशिया अभी भूकंप की त्रासदी से उबर भी नहीं पाया था कि दो दिन पहले आई सुनामी ने देश को एक और झटका दे दिया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक सुनामी रात नौ बजकर 27 मिनट पर आई और इसकी चपेट में आकर सुंड़ा क्षेत्र के अलावा बांटेन प्रांत के पांडेंगलांग तथा सेरांग जिले आ गए। लांपुंग प्रांत का लांपुुंग जिला भी सुनामी की चपेट में आया है। 
इसका कारण अनाक कराकाटुु ज्वालामुखी में हुए जोरदार विस्फोट के बाद समुद्र तल की चट्टानों के खिसकने के बाद पानी मेें मची हलचल मानी जा रही है जिसने बाद में जानलेवा सुनामी का रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि पानी की लहरेंं लगभग 20 मिनट ऊंची थी।

Share On WhatsApp