कानपुर। न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन लंच तक भारत के हाथ निराश ही लगी मगर लंच के बाद ही टीम इंडिया के भाग्य ने पलटी खायी। चायकाल तक भारतीय गदबाजों ने न्यूज़ीलैंड के चार बल्लेबाजों को आउट कर दिया। चाय से पहले रविंद्र जडेजा ने न्यूज़ीलैंड को चौथा झटका दे दिया। जडेजा ने रास टेलर को अपने जाल में फंसाया और टेलर पगबाधा आउट हो गये। टेलर के आउट होते ही भारत की जीत के आसार बढ़ गये हैं। वहीं लंच के बाद आते ही उमेश यादव के बाउंसर पर विलियम सोमरविली ने पुल खेला पर पंजाब के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल ने सीमारेखा के पास शानदार कैच लपककर उसे पैवेलियन भेज दिया। उस समय बोर्ड पर 79 का स्कोर था। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन क्रीज़ पर आये और टाम लैथम के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों को पसीना बहाने पर मजबूर कर दिया। अगले करीब 20 ओवर तक भारत को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद अश्विन की टर्न और नीची रहती गेंद पर लैथम गलती कर बैठे और बाहर जाती गेंद को विकेट पर खेल दिया और बोल्ड हो गये। भारत को 118 रन पर तीसरी सफलता हाथ लगी। न्यूजीलैंड 284 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा है। चायकाल तक न्यूज़ीलैंड ने 4 विकेट खोकर 125 रन बटोर लिये थे।
इससे पहले समरविले और टॉम लैथम ने लंच से पहले भारतीय गेंदबाजों को कोई सफलता हाथ नहीं लगने दी। ईशांत शर्मा और उमेश यादव भी इस पिच पर टिम साउथी और काइल जैमीसन जैसी गेंदबाजी नहीं कर सके। ईशांत पहले स्पैल में बिल्कुल लय में नजर नहीं आये।