आज के मुख्य समाचार

11-Jun-2018 9:00:45 am
Posted Date

5.1 तीव्रता के भूकंप के झटकों से कांपी असम की जमीन

असम में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग दफ्तरों और घरों से बाहर निकल आए।  बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गई है। खबरों के अनुसार, सूबे की राजधानी गुवाहाटी में लोगों ने झटके महसूस किए, जिसके बाद क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस सूचा की पुष्टि कर दी।अधिकारियों ने यहां बताया कि इस भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। शिलांग स्थित क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्यम तीव्रता के भूकंप का केंद्र नागांव जिले के धींग से 22 किमी दूर था।

इससे पहले 9 मई को राजधानी नई दिल्ली समेत उत्तर भारत के पंजाब और हरियाणा के पांच राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र अफगानिस्तान-कजाखस्तान के सरहदी क्षेत्र में था। इस दिन भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.2 आंकी गई थी। हालांकि किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था।आपको बता दें कि अगर भूकंप आता है तो आप आसानी से अपना बचाव कर सकते हैं। इसके लिए  मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत से तुरंत बाहर निकलें और खुले में जाएं, किसी बिल्डिंग के आसपास खड़े न हों, लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें और घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।

इसके अलावा अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो उसमें मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं। भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है।

Share On WhatsApp