Posted Date
नयी दिल्ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आगामी चार दिसंबर को होने वाली अपनी 90वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में लोकपाल की नियुक्ति करेगा।
क्रिकबज के अनुसार बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से ई-मेल के जरिए भेजे गए पत्र में राज्य क्रिकेट संघों को एजीएम के एजेंडे की जानकारी दी गई है, जिसमें लोकपाल और नैतिकता अधिकारी की नियुक्ति प्रमुख बिंदुओं में से एक है। दरअसल बीसीसीआई में वर्तमान में लोकपाल नहीं हैै, जबकि यह एक संवैधानिक आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति डीके जैन हाल तक लोकपाल थे, लेकिन उनका कार्यकाल कुछ महीने पहले समाप्त हो गया था। उनके स्थान पर अब तक कोई नियुक्ति नहीं हुई है और न ही उन्हें सेवा विस्तार दिया गया है। पत्र में एजीएम का स्थान कोलकाता होने की भी पुष्टि की गई है।
समझा जाता है कि एजेंडे के आइटम पांच में एक दिलचस्प बिंदु ‘चयनकर्ताओं की नियुक्ति पर अपडेट करना’ है। दिलचस्प बात यह है कि कोई भी चयनकर्ता अपना कार्यकाल पूरा नहीं करने वाला है। चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति के सभी पांचों सदस्यों के कार्यकाल को पूरा होने में कम से कम एक वर्ष बचा है।
Share On WhatsApp