Posted Date
चंडीगढ़ । अंतर्राष्ट्रीय विजेता शिव कपूर ने राशिद खान को प्लेऑफ में पराजित कर डेढ़ करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वाला जीव मिल्खा आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट जीत लिया।
टूर्नामेंट में खिताब का फैसला लगातार चौथे वर्ष प्लेऑफ में हुआ। दुबई के रहने वाले कपूर (64-68-67-70), जो मूल रूप से दिल्ली के हैं, और दिल्ली के ही एक अन्य गोल्फर राशिद का चार राउंड का स्कोर 19 अंडर 269 रहा। कपूर और राशिद ने क्रमश: 70 और 68 का कार्ड खेला।
ओलम्पियन उदयन माने (69-68-67-67) को 17 अंडर 271 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान मिला। कपूर को चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में प्लेऑफ में मिली खिताबी जीत से 24,24,750 रुपये की पुरस्कार राशि मिली। राशिद को प्लेऑफ में पराजय मिलने के बाद 16,74,750 रुपये की उपविजेता पुरस्कार राशि से संतोष करना पड़ा।
Share On WhatsApp