व्यापार

22-Dec-2018 1:11:10 pm
Posted Date

जीएसटी काउंसिल की बैठक शुरू

0-टीवी, एसी समेत कई चीजें हो सकती हैं सस्ती 
नई दिल्ली,22 दिसंबर । जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक दिल्ली के विज्ञान भवन में शुरू हो चुकी है। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हो रही बैठक में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार आधा दर्जन चीजों पर टैक्स घटाने का फैसला लिया जा सकता है। जानकारी के अनुसार गाडिय़ों के टायर, सीमेंट जैसी चीजों पर दरें 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी तक आ सकती है।
28 प्रतिशत के टैक्स स्लैब को तर्कसंगत बनाने के लिए कुछ वस्तुओं से को नीचे के टैक्स स्लैब में लाया जा सकता है। फिलहाल 28 प्रतिशत के ऊंचे कर स्लैब में 34 वस्तुएं हैं। ई वे बिल जारी करने पर नियम कड़े किए जाएंगे। 1 अप्रैल से नए जीएसटी रिटर्न फाइलिंग का ट्रायल शुरू हो सकता है। वाहनों के टायरों पर जीएसटी दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत किया जा सकता है। इसके साथ ही डिजिटल कैमरा, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, सेट टॉपबॉक्स, कंप्यूटर मॉनिटर, यूपीएस और प्रॉजेक्टर के अलावा कुछ निर्माण उत्पाद मसलन सीमेंट पर भी टैक्स कम हो सकता है। सीमेंट पर टैक्स की दर को घटाकर 18 प्रतिशत करने से सरकार पर करीब 20,000 करोड़ रुपये का सालाना बोझ पड़ेगा, इसके बावजूद यह कदम उठाया जा सकता है। 

Share On WhatsApp