आज के मुख्य समाचार

28-Jun-2017 12:46:52 pm
Posted Date

जुनैद के जनाजे में दिखे मोस्ट वांटेड आतंक

श्रीनगर। कश्मीर घाटी के मोस्ट वांटेड 12 आतंकियों में से जिंदा बचे 11 आतंकियों में शामिल जाकिर मूसा और सद्दाम पडर शनिवार को दक्षिण कश्मीर के पांपोर और हफ शोपियां में मारे गए आतंकी साथियों के जनाजे में शरीक हुए। दोनों ने इस दौरान हवा में गोलियां भी चलाई। उनके साथ 20 से अधिक आतंकी थे। अरवनी में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने एक भीषण मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकियों जुनैद मट्टू, नासिर और आदिल मुश्ताक उर्फ आजाद को मार गिराया था। इन तीनों आतंकियों के शव, तीन एसाल्ट राइफलें व अन्य सामान शनिवार सुबह मुठभेड़ के दौरान मलबे का ढेर बने मकानों के नीचे से निकाले गए। बाद में तीनों आतंकियों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। तीनों आतंकियों को उनके गांवों के कब्रिस्तानों में दफनाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पांपोर में आतंकी आदिल के जनाजे में जाकिर मूसा अपने सात साथियों के साथ आया। उसने इस दौरान हवा में गोलियां भी चलाईं। उधर, शोपियां के हफ में आतंकी नासिर वानी के जनाजे में सद्दाम पडर अपने साथियों के साथ पहुंचा। उसने हवा में गोलियां चलाईं। बताया जाता है कि नासिर के जनाजे में पहले दो आतंकी आए। उनके बाद पांच आतंकी और शामिल हुए। जुनैद मट्टू के जनाजे में भी करीब 12 आतंकी मौजूद रहे। उन्होंने भी हवा में गोलियां दागीं। 

Share On WhatsApp