व्यापार

22-Dec-2018 1:10:11 pm
Posted Date

अब फेसबुक ला रहा खुद की डिजिटल करेंसी

नई दिल्ली ,22 दिसंबर । फेसबुक यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। जल्द फेसबुक अपनी डिजिटल करेंसी लाने जा रही है और वह यद कदम अपने व्हाट्सएप यूजर्स को ध्यान में रखकर ला रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी में भारत में होने वाले छोटे मोटे पेमेंट को ध्यान में रखकर इसे तैयार किया है। 
बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है और आने वाले नए साल 2019 में वह खुद की डिजिटल करेंसी उतार सकती है। एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें पता चला है कि फेसबुक की डिजिटल करेंसी का नाम च्स्टेबलक्वाइनज् होगा।फेसबुक की डिजिटल करेंसी डॉलर से जुड़ी होगी। रिपोर्ट के अनुसार, बिटक्वाइन जैसी अन्य डिजिटल करेंसी की तुलना में फेसबुक की करेंसी ज्यादा स्थिर होगी। 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इस डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल फेसबुक और व्हाट्सएप दोनों पर ही लेनदेन के लिए कर सकते है। बताया जा रहा है कि ये यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।  

Share On WhatsApp