राजधानी

22-Dec-2018 12:45:56 pm
Posted Date

दत्तात्रेय जयंति महोत्सव आज 23 को होगा महाभंडारे का आयोजन

रायपुर, 22 दिसम्बर । स्थानीय ब्रम्हपुरी, पुरानीबस्ती स्थित 700 साल पुराना दत्तात्रेय भगवान के मंदिर में जारी 10 दिवसीय जयंति महोत्सव में आज 22 दिसम्बर को संध्या दत्त जन्म उत्सव मनाया जावेगा। धर्म ध्वजा रोहण माननीय दक्षिण विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी द्वारा किया जावेगा। कल रविवार 23 दिसम्बर को महाभंडारा होगा मंदिर में जारी उत्सव के सातवें दिन 21 दिसम्बर प्रात: को गुरू चरित ग्रथ का पाठ आचार्य पं. सुबोध मनोहर पाण्डे द्वारा किया गया, दोपहर मां शक्ति मानस मंडल, प्रोफेसर कालोनी की महिलाओं द्वारा दत्त गुरू व शिव-शंकर पर आधारित भजनों की प्रस्तुति दी गई तथा बालक-बालिकाओं तथा महिलाओं का मेहन्दी, चित्रकला, रंगोली, सुई धागा दौड़, कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया, संध्या छत्तीसगढ़ एवं रायपुर जिला बॉडी बिल्डर्स एसोसिएसन के सहयोग से छत्तीसगढ़ स्तर पर महिला एवं दिव्यांग बॉडी बिल्डरों के बीच प्रतिस्पर्धा हुई तथा संभाग स्तर पर पुरूष वर्ग के लिए मिस्टर संभाग रायपुर के खिताब के लिए चयन स्पर्धा हुई, ट्रष्ट के अध्यक्ष हरि वल्लभ अग्रवाल ने बताया कि ट्रष्ट द्वारा वर्ष 1958 से दत्त भगवान का जयंति उत्सव मनाया जा रहा है जिसके तहत हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में संध्या जन्म उत्सव, महा-आरती, भव्य आतिशबाजी के साथ आज 22 दिसम्बर को उत्सव मनाया जावेगा इसके पूर्व प्रात: दत्त प्रभू का दुग्धाभिषेक, श्रृंगार, सत्यनारायण पूजन एवं हवन होगा, दिन भर महिला मंडल द्वारा भजन जारी रहेगा, रात्रि भक्ति एवं देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक उत्सव आयोजित है, कल रविवार 23 दिसम्बर को दत्त प्रभू का महा-भोग लगाया जावेगा, जिसकी प्रसादी 10000 श्रद्धालु पूर्णत: हिन्दु परंपरा के अनुसार भारतीय शैली में भूमि पंगत में प्राप्त करेगें, परसों 24 दिसम्बर को गोपाल काला उत्सव रखा गया है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रमेश चन्द्र राठी, श्रीकानत दामले, विनायक राव काकड़े, गोपाल प्रसाद यादव, विनोद कुमार शेष, दिनेष फाणसलकर, विजय कुमार दुबे, हरप्रसाद साहू, श्रीमती हेमा बर्वे, श्रीमती विमला बोहरा, श्रीमती ममता यादव, श्रीमती गंगा बाई बेंदरे, श्रीमती श्यामली कुम्हरे, श्रीमती योगिता अग्रवाल, श्रीमती अनुजा दुबे, श्रीमती रमा पांडे, श्रीमती सरला अवस्थी, श्रीमती शकुन चौहान, श्रीमती बबिता तोमर आदि उपस्थित थे।

Share On WhatsApp