राज्य

22-Dec-2018 12:39:45 pm
Posted Date

हवा में नमी बढऩे से फिर गहराने लगा दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण

नई दिल्ली ,22 दिसंबर । राजधानी दिल्ली में कडक़ड़ाती ठंड और हवा में नमी बढऩे के साथ प्रदूषण एक बार फिर बढऩे लगा है। कोहरे का असर पूरे दिन दिखाई दे रहा है। शनिवार को भी प्रदूषण इसी स्तर पर बना रहेगा। इसके बाद मामूली कमी आ सकती है। गुरुवार रात 12 बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स 400 तक पहुंच गया था। लेकिन इसके बाद हवा की रफ्तार कुछ तेज हुई और प्रदूषण में मामूली कमी आई। सुबह 9 बजे एयर इंडेक्स 390 दर्ज हुआ। सीपीसीबी के एयर बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स शुक्रवार को 386 रहा।
एनसीआर के तीन शहर खतरनाक स्थिति में रहे। इनमें भिवाड़ी में 406 के अलावा गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में 407 रहा। फरीदाबाद में 370, गुरुग्राम में 224 और नोएडा में एयर इंडेक्स 394 दर्ज हुआ। सफर के पूर्वानुमान के अनुसार, एयर च्ॉलिटी काफी गिरी है। प्रदूषण स्तर बढ़ा है। सीपीसीबी के अनुसार, 12 जगहों पर एयर इंडेक्स खतरनाक स्तर पर बना रहा। 
सफर के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को भी प्रदूषण स्तर इसी तरह का बना रहेगा। हवा की स्पीड में थोड़ा सा सुधार हुआ है। स्पीड 2.5 से बढक़र 3.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चल रही है, जिसकी वजह से इसमें धीरे-धीरे कमी आ रही है। हवा की स्पीड को छोडक़र इस समय मौसम के सभी फैक्टर प्रदूषण के लिहाज से अच्छे नहीं है। 
रविवार से कुछ सुधार होगा, लेकिन प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में ही बना रहेगा। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को भी मथुरा रोड, डीटीयू, आरके पुरम और नोएडा सेक्टर-125 में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना रहेगा। इस समय हवा में न सिर्फ पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर अधिक है, बल्कि हानिकारण गैसें और सेकंड्री पल्युटेंट भी तेजी से बढ़े हैं, जिसकी वजह से लोगों के स्वास्थ्य को अधिक नुकसान पहुंच रहा है।

Share On WhatsApp