छत्तीसगढ़

10-Jun-2018 4:01:00 am
Posted Date

रमन के गोठ का प्रसारण आज !!

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मासिक रेडियो वार्ता रमन के गोठ का प्रसारण रविवार 10 जून को सुबह 10ः45 बजे से 11ः05 बजे तक आकाशवाणी के रायपुर केंद्र से किया जाएगा। राज्य में स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों से इस कार्यक्रम का एकसाथ प्रसारण होगा। इसके अलावा आकाशवाणी के जगदलपुर केंद्र से बस्तर अंचल की प्रमुख संपर्क बोली हल्बी में और अंबिकापुर (सरगुजा) केंद्र से सरगुजिहा बोली में रात आठ बजे भी रमन के गोठ का प्रसारण होगा। अगले दिन सोमवार 11 जून को दूरदर्शन के रायपुर केंद्र से दोपहर 3ः30 बजे इसका प्रसारण किया जाएगा।

Share On WhatsApp