मनोरंजन

28-Jun-2017 12:36:59 pm
Posted Date

मिस्ड मार्शल आर्ट स्कूल लॉन्च करेंगे टाइगर

टाइगर श्रॉफ ऑन्त्रप्रन्योर और फिल्म प्रड्यूसर इितयाज खत्री के साथ मिलकर जल्द ही पूरे देश में मिस्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग स्टूडियो शुरू करने वाले हैं। इस कड़ी का पहला ट्रेनिंग स्कूल बांद्रा में लॉन्च भी हो गया है। टाइगर-इितयाज की प्लानिंग है कि अगले दो साल में ऐसे 12 स्टूडियो शुरू किए जाएं। इस खबर को कन्फर्म करते हुए टाइगर कहते हैं, मैं इस प्रोजेट को लेकर इितयाज के साथ जुड़कर काफी खुश हूं। यह प्रोजेट मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं खुद मार्शल आर्ट्स का स्टूडेंट हूं और हमेशा रहूंगा। यह खेल ग्लोबल स्तर पर बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है। मेरी पहली फिल्म हीरोपंती के बाद मुझे जो प्यार फैन्स की तरफ से मिला, खासकर यंग लोगों की तरफ से, मैं उसके बदले में सोसायटी को कुछ देना चाहता था। और मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन चीज है जो मैं अपने फैन्स को दे सकता हूं। इस प्रोजेट से जुड़े इितयाज खत्री बताते हैं, हमारा प्लान अगले दो सालों में ऐसे 12 स्टूडियोज़ शुरु करने का है। टाइगर खुद भी इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं। हमने बांद्रा में 3000 स्क्वायर फीट की जगह में यह स्टूडियो ओपन किया है और अब उसके इंटीरियर का काम भी शुरु हो गया है। हम इसे 3 महीने में पार्टिसिपेंट्स के लिए खोल देंगे। या यहां होने वाली लासेज को टाइगर खुद मॉनिटर करेंगे? इसके जवाब में इितयाज बताते हैं, टाइगर तो ऐसा करना चाहते हैं, लेकिन उनका एटिंग करियर उन्हें काफी बिजी रखता है। फिलहाल टाइगर इन दिनों अपनी अगली फिल्म मुन्ना माइकल की रिलीज की तैयारी में लगे हैं और इसके बाद वे अहमद खान की बागी के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे। 

Share On WhatsApp