राजधानी

20-Dec-2018 12:35:04 pm
Posted Date

मंत्रिमंडल गठन के बाद हो सकती है प्रशासनिक सर्जरी

0-डीएम अवस्थी बने नए पुलिस प्रमुख 
रायपुर, 20 दिसंबर । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने एक और बड़ा निर्णय करते हुए प्रदेश पुलिस प्रमुख को बदल दिया है। डीजीपी एएन उपाध्याय के स्थान पर डीएम अवस्थी को नया पुलिस प्रमुख बनाया है। इधर निकट भविष्य में पीएचक्यू और मंत्रालय में भी कई चेहरे बदले जाने के संकेत मिल रहे हैं। 
राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अफसर डीएम अवस्थी को राज्य का नया पुलिस प्रमुख बना दिया है। इस आशय का आदेश कल देर रात गृह विभाग (पुलिस) से जारी हो गया है। श्री उपाध्याय को पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं नए डीजीपी डीएम अवस्थी जो कि स्पेशल डीजी नक्सल ऑपरेशन और डीजी एसीबी-ईओडब्ल्यू भी हैं, उनका प्रभार यथावत रखा गया है। इधर पुलिस विभाग में शीर्ष नेतृत्व में बदलाव कर राज्य सरकार ने यह स्पष्ट संकेत दे दिया है कि निकट भविष्य में पीएचक्यू से कुछ और चेहरों को बदला जा सकता है। दूसरी ओर प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने के लिए मंत्रालय और संचालनालय में भी बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। सूत्रों की माने तो मंत्रिमंडल के गठन के साथ ही प्रशासनिक सर्जरी होनी तय है। मंत्रिमंडल के गठन के बाद मंत्रालय में पदस्थ और संचालनालय में पदस्थ वरिष्ठ अफसरों के प्रभारों में भी फेरबदल के संकेत मिल रहे हैं। बहरहाल राज्य सरकार जल्द से जल्द मंत्रिमंडल के गठन को लेकर गंभीर है और 24 दिसंबर तक मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा। 

Share On WhatsApp