खेल-खिलाड़ी

30-Aug-2021 1:49:57 pm
Posted Date

टोक्यो पैरालिंपिक में सुमित अंतिल ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड

0-  6 थ्रो में तीन बार तोड़ा अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड 
टोक्यो,30 अगस्त । टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. जैवलिन थ्रो की एफ64 कैटेरी में सुमित अंतिल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता. यह भारत का टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में दूसरा गोल्ड समेत कुल सातवां मेडल है. उनसे पहले सोमवार को ही अवनि लेखरा ने शूटिंग में देश को टोक्यो में पहला गोल्ड मेडल दिलाया था.
सुमित ने यहां एक नहीं दो  नहीं बल्कि तीन बार अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा. इस इवेंट में हर खिलाड़ी को छह अटेंप्ट दिए जाते हैं. सुमित ने पहले थ्रो में 66.95 मीटर की दूरी पर जैवलिन फेंका. इस थ्रो के साथ ही उन्होंने 2019 में दुबई में बनाए अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा . दूसरे थ्रो में उन्होंने 68.08 मीटर के थ्रो के साथ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया. तीसरे और चौथे अटेंप्ट के थ्रो वर्ल्ड रिकॉर्ड से कम रहे. पांचवें अटेंप्ट में 68.55 मीटर के थ्रो के साथ उन्होंने दिन में तीसरी बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

Share On WhatsApp