राज्य

20-Dec-2018 12:17:51 pm
Posted Date

सुनंदा पुष्कर केस की कोर्ट में सुनावाई आज

नईदिल्ली ,20 दिसंबर । सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में पटियाला हाउस में आज सुनावाई है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में आरोपी थरूर को कुछ दस्तावेज सौंपने का निर्देश दिया था.
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल से थरूर की ओर से वरिष्ठ वकील विकास पाहवा ने कहा था कि अभियोजन पक्ष द्वारा मुहैया कराये गये कुछ इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों में विसंगतियां हैं.
पाहवा ने अदालत को बताया था कि साक्ष्यों की सूची में दर्ज कुछ दस्तावेज या तो उन्हें मिले नहीं हैं या खुल नहीं पा रहे. अभियोजन और बचाव पक्ष के पास उपलब्ध सभी दस्तावेजों के मिलान में समय लग रहा है.
सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी, 2014 की रात को शहर के एक बड़े होटल में अपने सुइट में मृत मिली थीं. उस समय थरूर के बंगले में मरम्मत का काम चल रहा था, इसलिए वह अपनी पत्नी के साथ वहां ठहरे हुए थे.

Share On WhatsApp