राजधानी

19-Dec-2018 12:46:05 pm
Posted Date

क्रिएटिव आइस प्रमोशंस मिस्टर एण्ड मिस एबल प्रतियोगिता का आयोजन करेगा 28 से

० समापन होगा 30 दिसंबर को 
रायपुर, 19 दिसम्बर । शंकर बजाज फाउंडेशन रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर, क्रिएटिव आइज प्रमोशन्स ,सत्यम वैलफेयर सोसाइटी एवं संभव वैलफेयर आर्गेनाइजेशन के सयुक्त तत्वावधान में दिनांक 30 दिसंबर 2018, रविवार को कटोरा तालाब गार्डन (मिनी मरीन ड्राइव) में एक प्रेरणास्पद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है !
मि. एंड मिस. एबत 2018  शीर्षस्थ इस आयोजन में नगर की समस्त विशेष बच्चो की संश्थाओ के बच्चो द्वारा एक भव्य फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है. आयोजक सतीश कटियार एवं पुष्पा त्रिपाठी के अनुसार इस कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष (दिव्यांग) बच्चों का मनोबल बढ़ाना, विशेष बच्चों की संस्थाओ को मंच प्रदान करना एवं समाज को यह बताना कि सामान्य बच्चो एवं विशेष बच्चो में कोई अन्तर नहीं है !
इस कार्यक्रम के संरक्षक सुप्रशिध्य समाजसेवी एवं उद्योगपति डा. एस.के. शर्मा, मुख्या अतिथि छ. ग़. शासन के मंत्री श्री सत्यनारायण शर्मा आयोजक महेश दरयानी, भरत बजाज एवं विनोद टेकवानी है. विशिष्ट अतिथि राजेश सिंग, सपना कुकरेजा, अनिल कुमार सिंग, अनु टंडन, मिसेस इंडिया 2018-19 वनिता सोनकर राम कुमार सिंह रजावत, रविन्द सिंह, डा. मुकेश शाह, डा. अजय सहाय रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर के अध्यछ श्री के. पाणिग्रही सचिव श्री ऋषी गुप्ता, मोहन जुमरानी, दिनेश मोटवानी, आशा विग, मंजू रोचलानी, किरण पिल्लई आदि है !
मिडिया प्रभारी श्री डी.के.शर्मा एवं दिलीप नाम्पलिवार है! 
इस अनूठे फशियो शो का ऑडिशन दिनांक 27 दिसंबर को सुन्दरनगर स्थित कोपलवानी में दोपहर 12 से 4 बजे तक रखा गया है !
इस प्रतियोगिता में 2 राउंड होंगे पहला पारंपरिक दूसरा वेस्टर्न विजेताओ को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं ढेर सारे आकर्षक पुरस्कार दिए जायेंगे !

Share On WhatsApp